हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व शुरू से हे रहा है | शिक्षा हर एक नागरिक की एक ऐसी जरुरत है जिसके बिना कोई भी नागरिक जिंदगी में कुछ खास नहीं कर पाता | इसके विषय में एक कहाबत भी है की -
शिक्षा के बगैर मनुष्य एक पशु सामान है |
हमारे देश में शिक्षा पाने के लिए बहुत सारे स्कूल - कॉलेज बनहे जाते है हर तरह से उन स्कूल - कॉलेजो में बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए बहुत सारी सुविदाहये दी जा रही है | आज के इस ज़माने में शिक्षा को तेजी से फैलाने के लिए सरकार के दुबारा हर हर शहर हर गली हर गांव में बहुत से स्कूल खोले गए है , क्योकि कहते हैं -
पड़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया | हमारा देश के लोग पहले की अपेक्षा में शिक्षा के महत्व को समझ चुके हैं | आज सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इस दौड़ में आगे बढ़ रही हैं |
आज हमारे देश के महान लोगो ने बहुत तरक्की हासिल की उंन्होने अपने देश का नाम रोशन किया है इसका अगर सबसे जरुरी कोई कारण है तो वह है उनको दी जाने वाली शिक्षा | हमारे देश के सभी नागरिक को शिक्षा लेने का अबसर दिया जाता है ,पहले ज़माने में शिक्षा प्राप्त करने के अबसर कम होते थे लेकिन आजकल स्कॉलरशिप की भी सुविदा दी जा रही है |
Importance of Education in life in hindi
This post is all about the importance of education in our life. Without education you can't live or survive a good life.